ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
ग्राम प्रधानों से ऑनलाइन एडीजी ने किया था गोष्ठी
ग्राम प्रधानों का पुलिस से समन्वय एवं अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका ” विषय पर आनलाइन हुआ था गोष्ठी
गोरखपुर। जनता से संवाद स्थापित करने के प्रयास के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने विगत दिवस जोन के जनपदों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल माध्यम से ” ग्राम प्रधानों का पुलिस से समन्वय एवं अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका “ विषय पर आनलाइन गोष्ठी की गयी थी । इस गोष्ठी के माध्यम से बेहतर पुलिसिंग हेतु ग्राम प्रधानों से सुझाव आमंत्रित किये गये थे , साथ ही अपराध नियंत्रण के कार्य में अपने स्तर से सहयोगात्मक भूमिका अदा करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया था । अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्त्व को देखते हुए ग्राम प्रधानों से अपील की गयी थी कि वे अपनी ग्राम सभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु भी अपने स्तर से प्रयास करें । इस सुझाव से प्रेरित होकर जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा थाने के ग्राम सभा ठाढ़ीभार के प्रधान जयप्रकाश यादव ( एडवोकेट ) द्वारा अपनी ग्राम सभा में सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये एवं इस तथ्य से अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन को उनके सीयूजी मोबाइल के माध्यम से अवगत कराया गया । ग्राम प्रधान के इस पहल की अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा काफी सराहना की गयी है तथा उनको सम्मानित करने हेतु प्रशस्ति पत्र भी जारी किया गया है।अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को निर्देशित किया गया है कि वे गांव में एक मीटिंग आयोजित कर उसमें ग्राम प्रधान को यह प्रशस्ति पत्र प्रदान करें । इससे अन्य ग्राम प्रधान भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित होंगे । जिसका लाभ अपराध नियंत्रण के कार्य में पुलिस को मिलेगा