ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
बाँसगांव – गोरखपुर । कौड़ीराम के व्यापारी शंकर प्रसाद मद्धेशिया का निधन हो गया। वह रामनामी भक्त थे एवं खाली समय में भगवान राम का नाम कापी पर लिखते रहते थे। भगवान राम का नाम लिखते लिखते कई कापियां भर गए थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं ।उनके एक पुत्र समाजवादी पार्टी में वरिष्ठ नेता भी हैं जिनका नाम ईश्वर चंद्र मद्धेशिया है।मृतक का दाह संस्कार अयोध्या के पावन सरयू तट पर की जाएगी। उक्त जानकारी उनके पुत्र ईश्वर चंद्र मद्धेशिया ने दी है। वरिष्ठ व्यापारी के निधन पर कौड़ीराम व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के अध्यक्ष विनय सेठ व उनकी टीम द्वारा श्रद्धांजलि दी गई है। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में व्यापार मंडल के संरक्षक अरुण कुमार राय ,कन्हैया चौरसिया , जे के सिंह, अध्यक्ष विनय सेठ , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पांडेय, महामंत्री अजय प्रकाश सिंह सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष रमेश वर्मा किराना कमेटी के अध्यक्ष गौतम राय, कन्हैया गुप्ता, राम नारायण जायसवाल, फूलचंद गुप्ता, राघवेंद्र यादव, मनोज यादव, रंगलाल जायसवाल, राहुल गुप्ता , श्रवण गुप्ता व अन्य व्यापारी रहे।