ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर– बीते दिनों बांसगांव में कोटेदार के हत्या का मामला।
रुपयों के विवाद में की गई थी पीट पीट कर हत्या।
कई नामजद अभियुक्तो पर केस है दर्ज, 2 की हो चुकी है गिरफ्तारी।
अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को एसपी साउथ से की भेंट।।
कोटेदार अशोक गुप्ता की हत्या में एक अधिवक्ता के भाई को फर्जी ढंग से अभियुक्त बनाये जाने का लगाया आरोप।
उनका नाम मुकदमें से बाहर करने की मांग अधिवक्ताओं ने की मांग।
बांसगांव थाने पर अधिवक्ताओं ने एसपी साउथ से की मुलाकात।