खोया हुआ मोबाइल पाकर जैद के खिल उठे चेहरे

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

एसएसपी कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात कां अश्वनी दूबे ने पाए हुए मोबाइल को मोबाइल धारक को किया वापस

गोरखपुर। पुलिस ऑफिस शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात कांस्टेवल को गिरा हुआ मिला मोबाइल, सिपाही ने मोबाइल में नंबर से कांटेक्ट कर मोबाइल धारक को मोबाइल किया वापस मोबाइल धारक अपना मोबाइल फोन पाकर पुलिस ऑफिस के कर्मचारी का किया भूरी भूरी प्रशंसा।जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जब पुलिस कार्यालय पुराना आरटीओ ऑफिस पर अपनी कुछ समस्याओं की शिकायत दर्ज कराने पुलिस अधिकारियों के पास रायगंज उत्तरी वार्ड नंबर 39 निवासी जैद पुत्र इरशाद खान पहुंचा था अपनी समस्याओं के समाधान कराकर प्रार्थना पत्र देकर अवगत करा दिया तत्पश्चात आवेदक जैद अपने घर चला गया लेकिन उसका मोबाइल पुलिस ऑफिस आरटीओ कैंपस में ही गिर गया लेकिन ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ सिपाही अश्वनी कुमार दुबे जो पुलिस कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात हैं को मोबाइल मिल गया वह मोबाइल में मिले कांटेक्ट नंबर से मोबाइल धारक से बात करके पुलिस ऑफिस कार्यालय बुलाकर मोबाइल को मोबाइल धारक को वापस किया अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके जैद ने कांस्टेबल अश्वनी कुमार दुबे की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहा था गोरखपुर पुलिस कार्यालय की शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात अश्वनी दुबे एक मिसाल पेश किया जो जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती है और उसकी आलोचना करती है वो गोरखपुर पुलिस कार्यालय की शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात कांस्टेबल अश्वनी कुमार दुबे की शुक्रिया अदा कर कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *