साइबर हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया।
संवाददाता- चंद्र प्रकाश मौर्य
गगहा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवरात्रि में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत डॉक्टर ने गुड टच व बैड टच में फर्क बताएं तथा संकट के घड़ी से सुरक्षा के तौर तरीके और विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी दी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए डॉ बी के बरनवाल, ए आर ओ , देवेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह डीके अशोक पांडे ए रमजान अहमद समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे महिला को जागरूक आगे कहा कि आप सभी किसी भी अपराधिक घटना को छिपाऐ ना क्योंकि अपराध करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता है इसलिए पुलिस को तुरंत सूचित करें उन्होंने 1090 ,1076 112,181,1098,102,108, तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर1930, पर कॉल करें साइबर हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया।