ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर – खजनी। शनिवार सुबह 6 बजे अहमदाबाद में तैनात बीएसएफ जवान का हार्ट अटैक से मौत हो गया। शनिवार दोपहर हवाई प्लेन से जवान का शव लखनऊ एयर पोर्ट पहुंचा, उसके बाद लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा शव पैतृक गांव पहुंचा, शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अन्तिम विदाई दी गयी, शनिवार देर शाम 8 बजे गोला के मुक्तिधाम घाट पर बड़े पुत्र आयुष ने मुखाग्नि दी।
खजनी विधान सभा क्षेत्र के परसिया गांव निवासी स्वoहरिहर मौर्य का पुत्र रुदल प्रसाद मौर्य 39 वर्ष गुजरात के अहमदाबाद में सूबेदार के पद पर तैनात था। वह परिवार के साथ फोर्स के बटालियन मे रहते थे,शनिवार को सुबह 6बजे टहलने निकले थे, रुदल को टहलने के दौरान हार्ट अटैक आ गया। और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े,आनन फानन मे जवानो ने अहमदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। इसके बाद उनके परिजनों को मौत होने की सूचना दी गई। शनिवार दोपहर जवान का शव पत्नी व दो बच्चों के साथ पैतृक गांव परसिया पहुंचा। जहां खजनी विधायक संत प्रसाद, एसडीएम पवन कुमार, सी ओ बॉसगांव ने फोर्स समेत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दिया गया। जवान के शव के पहुंचते ही गांव में जन सैलाव उमड़ पड़ा। गांव के लोगों की आंखों में आंसू थे। यह तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे, ये अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र आयुष 10 बर्ष व पुत्री आयुष्का 14 बर्ष पीछे छोड़ गये, दोनों बच्चे अहमदाबाद मे पढ़ाई की तैयारी कर रहे है।