तहसील संवाददाता -नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
30 जुलाई हाटा बाजार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुसार हर बूथ पर पौधारोपण अभियान के तहत आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज हाटा बाजार गोरखपुर के बूथ संख्या 439, 440, 441 एवं 442 पर आज पौधारोपण किया जिसमें पीपल, आम, नीम, फूलों वाले वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर राज्य युवा कल्याण परिषद उपाध्यक्ष डॉ विभ्राट चंद कौशिक ने कहा प्रकृति अपने आप में एक शिक्षक है वृक्ष जहां एक तरफ फल देते हैं दूसरी ओर छाया भी देते हैं तथा उनकी पत्तियां उनकी छाल, जड़ और तना औषधि का काम करती हैं और बाद में लकड़ी में भी हमें उपलब्ध होती हैं आज पूरा विश्व यह महसूस कर रहा है की “प्रकृति की ओर लौटो” | प्रकृति अपने आप में एक शिक्षक है और पौधो को केवल लगाने से कार्य नहीं हो जाते हैं बल्कि उनका पिता पुत्र के समान सेवा भी आवश्यक होता है आज प्रकृति के असंतुलन के कारण जहां एक तरफ बाढ़, कटान, भूस्खलन हो रहे हैं दूसरी तरफ प्रचंड गर्मी भी लोगों को महसूस हो रही है शुद्ध हवा जलवायु में प्रकृति और पौधे के कारण बनते हैं उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संकल्प के अनुसार 22 जुलाई को 30 करोड़ पौधे रोपे गए उत्तर प्रदेश में बृहद पौधारोपण का अभियान चलाया गया तथा इसका लक्ष्य 35 करोड़ तक पहुंचाना है पूरे विश्व में यह एक दिन पौधे लगाने का प्रतिमान स्थापित हुआ है उसको अभियान बनाकर के उत्तर प्रदेश के सभी विभागों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं इस अवसर पर विद्यालय में गुड्डू तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, अजीत वर्मा, राजू गुप्ता, अमरीश कौशिक, विक्रम भारती, मारकंडे गुप्ता, चंद्रमौली दुबे, सनोज चौधरी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।