संवाददाता- एन. अंसारी, गोरखपुर
बांसगांव – गोरखपुर। शिव महापुराण कथा को सावन माह में सुनने मात्र से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जहा भी शिव महापुराण कथा का आयोजन होता है वो नगरी पवित्र और भोलेनाथ की पसंदीदा जगह हो जाती । उक्त बातें मुकेशानंद पुरी महाराज ने बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर बलुआ कौड़ीराम में हो रहे शिव महापुराण के प्रथम दिन कही। शिवमहापुराण के प्रथम दिन प्रवचन सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उपस्थित रही।भक्त प्रवचन सुनकर इतने भावविभोर हो रहे थे कि वह खडे होकर झूम रहे थे। इस मौके पर दिनेश गोस्वामी, चुन्नू बाबा व क्षेत्र के भक्तगण मौजूद रहें।