कछारांचल में मुख्यमंत्री के आने की जगी उम्मीद

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

वांसगांव विधानसभा क्षेत्र के भैंसहा निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता व लीलावती सिंह स्मारक इंटर कालेज भैंसहा के प्रबंधक राधामोहन सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रप्रकाश राही जी बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिलकर गगहा थाना क्षेत्र के कछारांचल में स्थित लीलावती सिंह स्मारक इंटर कालेज भैंसहा के प्रांगण में पंचमुखी हनुमान मन्दिर के भुमि पूजन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया जिससे कछारवासियो में खुशी की लहर व्याप्त है। मुख्यमंत्री के आगमन से कछारवासियो में विकास की नयी उम्मीद जगी है। वांसगांव विधानसभा का कछारांचल का क्षेत्र आज भी स्वास्थ्य, परिवहन व उच्च शिक्षा व शुद्ध पेयजल से वंचित है। यहां की जनता में अपने बीच मुख्यमंत्री के आने की उम्मीद को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *