तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गोरखपुर के दक्षिणांचल थाना गगहा के अंतर्गत एस आर डिग्री कॉलेज बांस पार गजपुर व सियर मोड के बीच सड़क से इंटरलॉकिंग रोड जो बांसपार गांव में जाती उसी पर 58 बर्ष अधेड़ की किसी ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है सवेरे लोग टहलने निकले लोगों ने देखा जिसकी सूचना थाने पर दी गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । शव का पहचान गजपुर निवासी58 वर्ष शंकर निषाद पुत्र स्वर्गीय ढोडही के रूप में हुई मृतक के तीन बेटियां तीन बेटे जिसमें तीन बेटियां दो बेटे की शादी हो चुकी है मृतक की पत्नी का नाम जनक नंदिनी देवी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है उसका कहना है कि हमारा किसी से कोई विवाद नहीं है पुलिस विद्यालय में लगे सीसी फुटेज के जरिए हत्यारे के सुराग में लगी है।

