संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 18 सितम्बर 2021राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई के सदस्यों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शमशाद आलम एडवोकेट के आदेश पर। प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राशिद कलीम अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मुलाकात की और अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं से अवगत कराया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने बताया कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और इसका उद्देश्य अवगत कराना था।
हाजी जलालुद्दीन कादरी ने बताया की इस अवसर पर एक सम्मान पत्र, भेंट कर के कॉल उड़ाकर की और कुछ देकर के सम्मानित किया गया। मोहम्मद आकिब ने कहा कि निरंतर प्रयासों के लिए प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। अंत में मकसूद अली ने कीमती समय देने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मकसूद अली, मोहम्मद आकिब, हाजी जलालुद्दीन कादरी, मोहम्मद फुरकान, अनीश एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।