गोरखपुर। छठवे चरण के 3 मार्च को सकुशल मतदान संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक व जिला प्रशासन अपने स्तर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं विशेष प्रेक्षक द्वारा मंडलायुक्त कार्यालय में बैठक कर मतदान तैयारियों की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्टैटिक निगरानी दल उड़नदस्ता वीडियो निगरानी दल वीडियो अवलोकन दल व्यय अनुवीक्षण सेल लेखा टीमों की वर्किंग व सक्रियता जानी। गठित टीमों द्वारा की जाने वाली प्रभावी कार्यवाही की जानकारी ली। निर्देश दिए कि गठित टीमें चुनाव से 72 घंटे पूर्व अलर्ट मोड में और अधिक सक्रियता के साथ फील्ड में काम करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों की बिंदुवार बताया कि सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता के बारे में अवगत करा दिया गया है।उल्लंघन की जानकारी मिलती है तो संबंधित निर्वाचन अधिकारी दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराएंगे। 3 मार्च को मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई है जनपद के 4126 बूथों पर मतदान कराने के लिए बुधवार शाम तक मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी संसाधनों के साथ मतदेय स्थलों पर पहुंच जायेगे जो 3 मार्च को सुबह से अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करके मतदान सकुशल संपन्न कराएंगे। बैठक में प्रेक्षकगण सहीत एडीजी जोन अखिल कुमार मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
