बांसगांव , गोरखपुर। सेंट जेवियर स्कूल पांडे पार्क कौड़ीराम में मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में खेलकूद दिवस एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के प्रबंधक सुजीत कुमार और समन्वयक सोहा सिद्दीकी द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें पहले विद्यार्थी परिषद के चुनाव में विजयी प्रतिभागियों को स्कूल बैच तथा विशेष पहनकर अलंकृत किया गया। जिसमें हाउस कप्तान बालक वर्ग के रूप में राज मौर्या तथा हाउस कप्तान बालिका वर्ग में स्तुति त्रिपाठी को चुना गया रेड हाउस बालक वर्ग कप्तान प्रत्यूष पांडे तथा उप कप्तान पीयूष पांडे एलो हाउस कप्तान बालिका वर्ग में संजना यादव तथा वॉइस कप्तान श्रुति त्रिपाठी ग्रीन हाउस कप्तान साक्षी दुबे तथा वाईस कप्तान में आर्यन पांडे, ब्लू हाउस कप्तान आदित्य त्रिपाठी तथा वॉइस कप्तान दिव्यांशु यादव को चुना गया।
बतादें कि खेलकूद का उद्घाटन करने के बाद विद्यालय के प्रबंधक सुजीत कुमार एवं सहसंवन्यक सभा सिद्दीकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनको शुभकामनाएं दी खेल का आयोजन प्रशिक्षिका श्रीमती रीना सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ। स्कूल के प्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि बच्चों मैं नेतृत्व का गाना विकसित करने अपने जिम्मेदारियां को निर्वहन करने की सिख विद्यार्थी परिषद की विभिन्न पदों पर चयनित होकर इसका निर्माण करने में सीखते हैं। दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अनुज चौधरी प्रथम अनूप यादव द्वितीय तथा अयांश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में साक्षी यादव और उसका साहनी तथा आराध्या राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पीएम मिश्रा राजेश्वर पांडे करुणेश दुबे पिंकी मौर्या अनिकेत सिंह राजवंश पांडे कृपा शंकर मिश्रा आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।