मंगलवार को जांच रिपोर्ट डी एम कार्यालय को किया प्रेषित
गोलाबाजार, गोरखपुर ।शासन के निर्देश और जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार की बीती रात एस डी एम गोला नायब तहसीलदार जयप्रकाश और अपने स्टेनो अनूप सिंह के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला व बड़हलगंज का औचक निरीक्षण कर बस्तु स्थिति से अवगत होते हुए जांच रिपोर्ट मंगलवार को डी एम कार्यालय को प्रेषितकर दिया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार एस डीएम गोला रोहित कुमार मौर्य ने सोमवार की देर रात ठीक दस बजकर पांच मिनट पर अपने फौज के साथ सी एच बड़हलगंज पहुच कर औचक निरीक्षण किया ।वहां पहुचते ही अस्पताल पर हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान डा एजाज अहमद ,फार्मासिस्ट चन्द्रकेश ,स्टॉप नर्स सुमन राय , इंद्रावती देवी उपस्थित मिली।ई टी सी वार्ड में एक मरीज भर्ती मिला। साफ सफाई ब्यवस्था सन्तोषजनक रहा। दवाओं का भौतिक सत्यापन भी रेंडम आधार पर हुआ। स्टॉक रजिस्टर में एक्सपायरी दवाओं का अंकन किया गया था। मौके पर एन्टी स्नैक वेनम की 18 वायल व एन्टी रैविज वैक्सीन की 120 वायल दवा स्टॉक में उपलब्ध मिला।
वहां निरीक्षण करने के बाद सीधे एस डी एम अपने लश्कर के साथ सी एच सी गोला पर दस बजकर पैंतालीस मिनट पर पहुचे। निरीक्षण मे अधीक्षक डा अमरेन्द्र नाथ ठाकुर, डा आर पी यादव ,फार्मासिस्ट विजय श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स गायत्री मिश्रा उपस्थित मिली। ई टी सी वार्ड में कोई मरीज भर्ती नही मिला। साफ सफाई ब्यवस्था सन्तोष जनक मिला। जननी सुरक्षा वार्ड में 28 अगस्त को एक डिलीवरी कराई गई थी। मरीज के अभिभावक से पूछ ताछ की गई।अभिभावक ने बताया कि दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध हुई है। दवाओं का सत्यापन भी रेंडम आधार पर किया गया।स्टॉक रजिस्टर भी एस डी एम द्वारा देखा गया ।एक्सपायरी दवाओं का अंकन किया गया था। मौके पर एन्टी स्नेक वेनम की 25 वायल और एन्टी रैविज वैक्सीन की 75 वायल द्वाउप्लब्ध मिली।
एस डी एम गोला द्वारा दोनों सी एच सी की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को भेज दी गयी ।