प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी का हाल बना बदहाल

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
  • एक फार्मासिस्ट व एक ए एन एम के हवाले बना स्वास्थ्य केंद्र
  • हेल्थ वेलनेस सेंटर बना आशियाना
  • व्यस्था से क्षेत्र के लोगो मे उठा भारी आक्रोश

गोलाबाजार, गोरखपुर । जनपद के दक्षिणांचल में स्थित तहसील गोला मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के अंतर्गत आने वाले चार शय्या के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी का हाल पूरी तरह बदहाल हो चुका है ।बर्षो से इस स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की ब्यवस्था नही है । एक फार्मासिस्ट व एक ए एन एम के सहारे यह स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है। इस स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड बॉय भी नही है। पी एच सी परिसर में बना हेल्थ वेलनेस सेंटर आशियाना बन चुका है। स्वास्थ्य बिभाग की इस ब्यवस्था से क्षेत्र के लोगो मे भारी आक्रोश ब्याप्त है ।

प्राप्त बिबरण के अनुसार सी एच सी गोला के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवा पकड़ी नेवाईपार तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होते है । तीनो स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक कागज में तैनात है लेकिन उनकी डयूटी सी एच सी से सम्बद्ध कर दी गयी है पकड़ी पी एच सी पर डा एजाज अहमद की तैनाती है। लेकिन वह सी एच सी बड़हलगंज पर अपनी सेवा देते है । वही डा आर पी यादव चिलवा पी एच सी पर तैनात है। लेकिन चिकित्सको की कमी के कारण उनसे सी एच सी गोला पर सेवा लिया जा रहा है । वही स्थिति नेवाईजपार की है। वहा डा रजनीश राहुल की तैनाती है लेकिन सी एच सी गोला पर सेवा लिया जा रहा है । तीनो पी एच सी की हालत दयनीय बन चुकी है तीनो फार्मासिस्ट के सहारे चल रहे है।


पकड़ी पी एच सी पर वार्ड बॉय भी नही है। वहा तैनात वार्ड बॉय से सी एच सी गोला पर सेवा लिया जा रहा है।
एक ए एन एम किशोरी देवी तैनात है जो पकड़ी पी एच सी पर पहुच कर अपनी सेवा देती है ।पी एच सी अस्पताल पर बना आवास जर्जर हो चुका है। इस ब्यवस्था से क्षेत्र के लोगो मे भारी आक्रोश ब्याप्त है ।