रिमझिम बारिश से हुलासा वृक्ष ट्रांसफार्मर पर गिरा , दस पोल हुए खण्डित

गोरखपुर

खजनी क्षेत्र रुद्रपुर में पुराने सागौन के गिरने से विद्युत सप्लाई कटी

ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव

गोरखपुर। बदलते मौसम में रिमझिम बारिश के बीच में हल्के हवा के झोंके ने पुराने सागौन को जड़ से उखाड़ दिया । विशाल सागौन के गिरने का  नतीजा,  गांव में विद्युत सप्लाई बंद हो गयी । टन्सफार्मर सहीत दस पोल टूटेने से गांव में विद्युत लार के जाल सड़को पर आ गए ।

खजनी क्षेत्र ग्राम सभा रुद्र पुर में बदलते मौसम के बारिश से विशाल सागौन का  बृक्ष अचानक गिर गया । संयोग अच्छा था ,कोई हताहत नही हुआ । नही तो बड़े  हादसा सामने तोता। गांव में हाई बोल्ट के तार रोड पर बिखरे देखे गए ।ट्रांसफार्मर में लगे पोल टूट कर बिखर गए । उसी बृक्ष के गिरने से सभी पोलो पर लोड पड़ा जिससे दस पोल क्षतिग्रस्त हो गया । गांव में विधुत सप्लाई पूर्ण रूप से बंद है । मौके पर अभी बिधुत बिभाग नही पहुंचा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *