बाढ़ की विभीषिका से पीड़ित इस आपदा में राहत सामग्री पहुचाने का सुझाव सांसद रवि किशन शुक्ल दूरभाष द्वारा प्रवीण शास्त्री युथ क्रांति,गोरखनाथ द्वारा किया गया।

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर । मानव सेवा ही ईश्वर सेवा की भाव से बाढ़ की उग्र तांडव से पीड़ितों ने गांवों में बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से बंधो पर शरण लेकर अपने मवेशियों, बच्चों,बुजुर्ग,व महिलाये पीड़ितों को राहत सामग्री दिया जाने का सुझाव सांसद रवि किशन शुक्ल पीड़ितों का सहयोग हेतु कार्यालय के माध्यम से प्रवीण शास्त्री को दिया ।युथ क्रांति के सदस्यों द्वारा महावीर छपरा,और फर्शी ग्राम के पीड़ितों को उनकी जरूरत की चीजे 150 परिवारों तक पहुचाई गई ।जनसेवा में अग्रणी रहा है चाहे कोविड 19 संक्रमण का दौर रहा हो या लॉक डाउन के विषम परिस्थितियों में सदा आगे बढ़कर सहभागिता रहा है।युथ क्रांति गोरखनाथ की टीम राधेश्याम निषाद,शंन्नो सिंह,रागिनी,वैभव सिंह, स्वेता सिंह, आशीर्वाद मिश्र, अनुराग तिवारी, श्याम दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा प्रवीण शास्त्री द्वारा धन्यबाद दिया।कार्यक्रम की जानकारी प्रवीण शास्त्री जी द्वारा प्राप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *