एसएसपी ने किया अपराध समीक्षा बैठक

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोरखपुर ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों सहित सभी संभागों के प्रभारी के साथ पुलिस अपराध समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि थानों पर लंबित विवेचनाओं को निष्पक्ष विवेचना समयाअवधि निस्तारण करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रेषित करें जिससे लंबित मुकदमों का निस्तारण होते हुए वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण कर थानों पर आए छोटी सी छोटी सूचनाओं पर धटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर उच्च अधिकारियों को सूचना दे अपराध नियंत्रण करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाना सभी जिम्मेदारों की जिम्मेदारी है भूमि विवाद संबंधित मामलों में राजस्व टीम के साथ विवादित स्थानों पर जाएं और उसे निस्तारित करने का प्रयास करें न्यायालयों में लंबित विवादों को न्यायालय निर्णय आने के बाद राजपत्रित अधिकारियों के निर्देशानुसार मामलों का निस्तारण करें। किसी भी थाना अंतर्गत मादक पदार्थ शराब गांजा निष्कर्षण और बिक्री नहीं होनी चाहिए बीट पुलिस अफसर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने बीट के संभ्रांत नागरिकों के संपर्क में बराबर रहे उनका व्हाट्सएप नंबर ग्रुप बनाकर सीधे जुड़े रहे बीट के अंतर्गत अपराधी किस्म के व्यक्ति की भी सूचना बीट पुलिस अफसर अपने पास रखें जरूरत पड़ने पर समय अनुसार काम आ सके बीट पुलिस अफसर थाने की एक कड़ी होता है जो अपने बीट के अंतर्गत हर व्यक्तियों को जानता व पहचानता है बीट पुलिस अफसर संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक करता रहे बराबर मेलजोल बनाए रखें। एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीट पुलिस अफसर के बीट बुक में अपनी आख्या उल्लेखित करें और आकस्मिक निरीक्षण करते रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक/ लाइन रामसेवक गौतम पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सीओ चौरीचौरा जगत नरायन कनोजिया सीओ सुरक्षा गोरखनाथ मंदिर अनिल कुमार सिंह सीओ गोला अंजनी पांडेय सीओ खजनी इंदु प्रभा सीओ कोतवाली विमल कुमार सिंह सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह सीओ बांसगांव शयामदेव सीओ कैम्पियगंज अजय कुमार सिंह सीओ यातायात जय प्रताप सिंह एलआईयू अभिषेक कुमार राहुल सीओ अग्निशमन डीके सिंह सीए बाबू बसंत कुमार बड़े बाबू सीबी सिंह, अकाउंटेंट भुवाल वाचक जयदीप वर्मा पीआरओ उपेंद्र मिश्रा सहित जनपद के सभी थानों के थाना प्रभारी व सभी संभागों के प्रभारी व थानों के बीट पुलिस अफसर मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *