शिक्षक ने राखी बंधवाकर कौमी एकता का दिया संदेश

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोला बाजार, गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के कास्त मिश्रौली गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरूवार को एक मुस्लिम शिक्षक ने एक हिंदू महिला से भाई बहन के प्रेम का प्रतीक राखी को बंधवाकर कौमी एकता का संदेश दिया।बताते चले कि गगहा ब्लाक के ग्राम सभा बड़गों निवासी व शिक्षक इकबाल अहमद ने कास्त मिश्रौलिया गांव निवासी नित्यानंद मिश्र की धर्मपत्नी डीसीएफ की निदेशक सुनीता मिश्रा के घर पहुंचकर राखी बंधवाया।इस शुभ अवसर पर कहा कि यह यह रक्षाबंधन भाई बहन के स्नेह और समर्पण तथा विश्वास का पर्व होता है।और यह पर्व जाति समुदाय नहीं देखता।यह भाई-बहन के रिश्तो को मजबूत बनाता है।सभी धर्मों को जोड़कर एकता की डोर में बांध कर रखता है।