-परिजनों के साथ कंपनी ने किया समझौता
ब्यूरो रिपोर्ट – हरेन्द्र यादव, गोरखपुर
गीडा सेक्टर 23 में स्थित गैलेंट इस्पात फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी की कार्य के दौरान क्रेन से गिरने पर मौत हो गई। फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के स्वजन गेट पर हंगामा करने लगे। विधायक यशपाल रावत भी मौके पर कर पहुंचे और उसके पक्ष में आवाज उठाया। मृतक सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतहरा मोहन निवासी जयहिंद यादव (34) पुत्र लालबचन यादव क्रेन चलाता था बुधवार को रात अचानक क्रेन से गिरने पर जयहिंद की तत्काल मौत हो गई। प्रबंधन से पीड़ित की मदद करने की मांग किया। सूचना पर तहसीलदार बृज मोहन शुक्ल मौके पर प्रबंधन के जिम्मेदारों व स्वजनों से बात किया। कंपनी के तरफ से परिजनों को आर्थिक मदद और नौकरी का आश्वासन दिया गया। इसके बाद हंगामा समाप्त हुआ।