साहब!रोकिए नहीं तो मेरे खेत में पोखरा खनवा देंगे

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

… समाधान दिवस पर देवकली निवासी अखण्ड प्रताप पाण्डेय ने लेखपाल व ग्राम प्रधान पर खेत में पोखरा खनवाने का लगाया आरोप

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवकली निवासी अखण्ड प्रताप पाण्डेय ने शनिवार को बांसगांव सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र देकर राजस्व लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे खेत में बिना सीमांकन किये ही पोखरा खनवा रहे हैं। साहब इनको रोकिए नहीं तो मेरे खेत को यह पोखरा बनवा देंगे,साहब सीमांकन करवा कर पोखरा की खुदाई करवा जाय, जिससे हमें न्याय मिल सके।
शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवकली निवासी अखण्ड प्रताप पाण्डेय ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि हमारी पुस्तैनी जमीन आराजी नम्बर 232रकबा0.0240हेक्टर पर पूर्वजों के समय से काबिज है। लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल की मिली भगत से बगैर पैमाइश किये ही हमारे अराजी नम्बर में पोखरा की खुदाई करवा रहे हैं, यदि प्रार्थी के खेत में पोखरे की खुदाई हो गई तो हमारा अपूर्णीय क्षति होगा।वर्तमान लेखपाल की कार्य प्रणाली ठीक नहीं है।.साहब पुनः पैमाइश करवा कर पोखरा की खुदाई करवाया जाय। शिकायत कर्ता ने यह भी लिखा है कि लेखपाल सतीश सिंह ये कहते हैं कि मेरा कोई कुछ विगाड नहीं पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *