तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी, विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के द्वारा तय संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बेलीपार के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकास खंड गगहा, के राजस्व ग्राम ढरसी में पी. आर. ए. सर्वेक्षण कर गांव का आधारभूत सूचना एकत्रित किया गया एवं किसानों की समस्याओं एवं कृषि तकनीकी कमियों के बारे में जाना lकिसानो ने खेती में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एस पी सिंह, डॉक्टर एस के सिंह,डॉ कंचन, , डॉ मनोज कुमार, डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह शैलेन्द्र सिंह ने कृषि की तकनीकी जानकारी दी l गांव में हो रही पशुपालन एवं कृषि से संबंधित समस्याओं को निवारण करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने के लिए किसानों को प्रेरित किया l इस अवसर पर किसान राम नगीना तिवारी, जगन्नाथ तिवारी, पंकज तिवारी, राधेश्याम तिवारी, जयराम गौड़ ,रमेश तिवारी ,श्रीनिवास तिवारी,गिरीश तिवारी,संगम तिवारी सहित ग्राम के सभी किसान सहभागी रहे।