ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
56 बूथो पर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा कोविड- 19 वैक्सीनेशन का किया जा रहा टीकाकरण- सीएमओ
गोरखपुर। कोविड-19 वैक्सीनेशन टिका का कार्य जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में डॉक्टर सुधाकर पांडेय के नेतृत्व में अनुभवी डॉक्टरों की टीम निर्धारित बूथों पर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए वैक्सीनेशन का कार्य कुशलतापूर्वक कर रहे आज शनिवार को जनपद में कुल 56 वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज का टीका अनुभवी डॉक्टर द्वारा लगाया जा रहा महिला चिकित्सालय में एम्स के अनुभवी डॉक्टरो द्वारा आए हुए महिला व पुरुष को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाया जा रहा बनाए गए काउंटरों पर तत्काल रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन करने के बाद लाइन में लगकर बारी-बारी से आए हुए लोगों को वैक्सीनेशन का टीका अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लगाया जा रहा सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय ने बताया कि आज 56 वैक्सीनेशन सेंटरों पर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण का कार्य किया जा रहा अब तक प्रथम डोज लगभग 23 लाख महिला व पुरुष को वैक्सीनेशन कोविड-19 का टिका लगाया जा चुका है दूसरा डोज 7 लाख से अधिक महिला व पुरुष को कोविड-19 वैक्सीनेशन टिका लगाया जा चुका है। जिलाधिकारी के निर्देशन में बहुत ही जल्द कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका शत प्रतिशत सभी लोगों को लगाने में कामयाब होगा जिसके लिए हमारे अनुभवी डॉक्टर व नर्स की टीम निर्धारित बूथों पर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर रहे।