ब्यूरो रिपोर्ट हरेंद्र कुमार यादव
माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं मुख्य नियंता के माध्यम से भी एक ज्ञापन कुलपति को दिया गया जिसमें शोधार्थियों ने स्पष्ट रूप से कुलपति द्वारा दिए गए दोनों विकल्पों( परीक्षा व प्रोन्नत) को खारिज कर किसी भी एक विकल्प पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की तथा यह भी कहा यदि कुलपति जी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत करने में असमर्थ हैं या कोई आधार नहीं बन पा रहा है तो परीक्षा की निम्नलिखित बिंदुओं को स्पष्ट कर दें
परीक्षा की तिथि
परीक्षा के पैटर्न
रिजल्ट की तिथि तथा
पंजीकरण की तिथि
उपरोक्त बिंदुओ को अगर विश्वविद्यालय प्रशासन स्पष्ट रूप से लिखित देता है तो हम धरना समाप्त कर परीक्षा देने का प्रयास करेंगे और यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसा कुछ भी करने मे असमर्थ रहेगा तो यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा
इसमें मुख्य रूप से निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष अमन यादव, कमलकांत राव , दीप्ति राय ग्रीष्मा वर्मा , कृतिका ,शंभू वर्मा ,मनदीप राय, वीरेंद्र गौड़, अंजू, अंजली पांडे , स्वेता त्रिपाठी ,रश्मि राय , जितेंद्र प्रजापति, अनुराग अवास्ती,राम भरोसे तिवारी ,सुधीर ,शिव मधेशिया, आनंद मिश्रा ,राजन सैकड़ों शोधार्थी उपस्थित रहे