ब्यूरो रिपोर्ट हरेंद्र कुमार यादव गोरखपुर
*गोरखपुर:* गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन के दौरान सोमवार की सुबह एक अजीब वाकया हुआ, जिसे देख मुख्यमंत्री काफी नाराज हो गए। एक ही जमीन का प्रकरण लेकर आए अलग-अलग एक दर्जन लोगोें को देखकर उन्होंने उस कथित भू-माफिया को गिरफ्तार करने का निर्देश डाला, जिसने उन लोगों को योजना के तहत भेजा था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कमिश्नर रवि कुमार एनजी प्रशासन और पुलिस के जरिए मामले की जांच और कथित जमीन माफिया की तलाश में जुट गए।
सोमवार की सुबह बाबा गोरखनाथ व महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना और गोसेवा के बाद हिंदू सेवाश्रम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जनता-दर्शन में बैठे लोगों के पास जाकर बारी-बारी से मिलना शुरू किया। आधा दर्जन लोगों से मिलने के बाद जब पहले कुछ महिला और फिर कुछ पुरुषों का एक ही तरह का जमीन का प्रकरण उन्हेें दिखा तो उन्होंने उसका संज्ञान ले लिया। बांसगांव क्षेत्र के एक ही मामले के लिए योजनाबद्ध ढंग से जनता दर्शन में भेजे गए एक दर्जन लोगों के प्रकरण को उन्होंने किसी भू-माफिया द्वारा गहरी साजिश की आशंका जताई। मुख्यमंत्री ने सभी का आवेदन पत्र पास खड़े कमिश्नर रवि कुमार एनजी को दिया और बोले कि इसके पीछे जो भी भू-माफिया है, उसे चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से सभी भू-माफियाओें पर शिकंजा कसने का निर्देश भी दोहराया।
*लोगोें की समस्याएं सुनीं*
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 250 लोगोें की समस्याएं सुनीं और सभी को जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इस बाबत वह अधिकारियों को सहेजते भी रहे। करीब एक दर्जन लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने के लिए आए हुए थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कागजी कार्यवाही पूराकर सभी आवेदन पत्र शासन को भेजे जाएं। सबकी मदद की जाएगी। धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकने पाएगा। समस्या लेकर आने वालों में एक बार फिर महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। जनता दर्शन में कमिश्नर के अलावा डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी विपिन ताडा, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रभारी मोती लाल सिंह आदि मौजूद रहे।