विद्यालय परिसर बने तम्बाकू मुक्त,दी गई जानकारी

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,  अमेठी

अमेठी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेटुआ के विद्यालय प्रांगण में तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव व उसको छोड़ने के लाभ से परिचित कराते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय अध्यापक शिव नारायण व अन्य की मौजूदगी में निबंध चार्ट रंगोली के माध्यम से यलो लाइन कैंपेन का आयोजन किया विद्यालय स्तर पर तंबाकू नियंत्रण व उसकी जांच के लिए प्रतिभा कक्षा आठ विक्रम कक्षा आठ का तंबाकू नियंत्रण मॉनिटर के पद पर चयन किया गया
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में उपस्थित छात्र व छात्राओं ने विद्यालय परिसर के साथ समाज को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई और प्रतिभाग कर रहे छात्रों को प्रमाण पत्र
वितरित किया गया, इसी प्रकार का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय टीकरमाफी (प्रथम) विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपम सिंह ने छात्र, छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव व उसको छोड़ने के लाभ से परिचित कराते हुए सभी का मार्गदर्शन किया | सभी प्रतिभागी छात्रों को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *