आवारा पशु से टक्कर में बाइक चालक हुआ बुरी तरह घायल

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

स्थित नाजुक देख सी एच सी गोला के डॉक्टर ने जिला अस्पताल किया रेफर

गोलाबाजार गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बंशीचन्द इंटर कॉलेज चिलवा के पास सड़क पर घूम रहे आवारा पशु से बाइक चालक का टक्कर हो गया जिससे बाइक चालक बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया ।अगल बगल के लोग दौड़ पड़े ।घायल बाइक चालक को किसी तरह सी एच सी गोला पर इलाज के लिए भेज गया ।वहाँ धायल ब्यक्ति की स्थित नाजुक देख तत्काल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भेज दिया ।
प्राप्त बिबरण के अनुसार सड़को पर आवारा पशुओं का बाढ़ आ चुका है ।खेतो ,दरवाजो ,सड़को पर बराबर झुंड के साथ आवारा पशु घूमते नजर आ रहे है ।स्थित इस कदर आ पहुची है कि सड़क पर आम जन अगर इन आवारा पशुओं से बच कर न चले तो कभी भी कोईअप्रिय घटना घट सकती है।


शुक्रवार की देर रात गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भैसाव निवासी कृष्ण मुरारी राय के लड़के राजनारायण राय कौड़ीराम की तरफ से बाइक चलाकर अपने घर भैसाव आ रहे थे।चिलवा इंटर कॉलेज के पास अचानक जानवर आ गया ।बाइक और जानवर से टक्कर हो गया ।जिससे बाइक के साथ बाइक चालक सड़क पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गए।अगल बगल के लोगो ने इलाज के लिएसी एच सी गोला पर पहुचाया ।डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया।