ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर |
गोला थाना क्षेत्र के चौकड़ी गांव निवासीनी एक मुस्लिम महिला का छठ पर्व पर व्रत रखना और सूर्य की आराधना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गांव की अफसाना पत्नी फारूख ने छठ पर्व पर निर्जला व्रत रखकर अपने परिवार व समाज के सुख समृद्धि के लिए भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर आराधना किया। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें इसलिए अच्छा व सच्चा लगता है कि इसमें प्रकृति के सभी फलों व पुष्प के साथ ही हम सभी को उर्जा प्रदान करने वाले भगवान सूर्य की पूजा होती है।वहीं गांव के समाजसेवी मनीष उर्फ रिंकू तिवारी, ग्राम प्रधान रामलोचन कशौधन, बबलू दूबे, प्रकाश दूबे, संतोष दूबे, भाजपा नेता पवन दूबे, नूरआलम मौलवी रईस, बलूहशन आदि ने उदयीमान सूर्य के पावन बेला पर पहुंचकर सभी श्रद्धालुजन के साथ ही छठ व्रत कर रही मुस्लिम महिला के साथ ही सभी के मनोकामना पूर्ण करने के लिए शुभकामना व्यक्त किया।