जल भराव की समस्या को लेकर हिंदू, मुस्लिम एकता कमेटी के सदस्यों ने नगर आयुक्त को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा

गोरखपुर

संवाददाता  -दिलशाद अहमद, गोरखपुर

गोरखपुर| अहमद नगर चक्शा हुसैन के जल भराव की समस्या एवं अकबरी जामा मस्जिद के सामने लगा गंदा पानी टूटे हुए रोड नालियों का निर्माण को लेकर अहमद नगर वासियों ने हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले किया नगर निगम का घेराव मेयर और नगर आयुक्त को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा|

शाकिर अली सलमानी संरक्षक हिंदू-मुस्लिम एकता कमेटी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के शहर में आमद नगर वासियों को वह सुविधा नहीं मिलती जिस तरह से 72 वार्डों में गोरखपुर के लोगों को मिल रहा है रोड मिल रही है बनी बनाई नाली मिल रही है स्वच्छ रोड स्वच्छ जल और अहमद नगर वासी इससे वंचित क्यों है कहीं नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है अगर जो हम लोगों की मांग पूरी नहीं किया मेयर और नगर आयुक्त ने तो हम लोग बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष पेश होंगे और अपनी बात रखेंगे आखिर दोष क्या है अहमद नगर वासियों का हर वार्ड में रोड नाली का निर्माण हो रहा है अहमदनगर में क्यों नहीं हो रहा रोड नाली का निर्माण अहमदनगर में रोड नाली की समस्या क्यों बनी है जलभराव का निराकरण क्यों नहीं किया जाता अकबरी जामा मस्जिद के सामने की रोड इतनी खराब है कि नमाजी मस्जिद तक जा नहीं सकते साहिदा बाद रोड की हालत अत्यंत दयनीय है आखिर कहां सो गया है नगर निगम नगर आयुक्त

इस मौके पर विजय कुमार श्रीवास्तव महासचिव हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने मांग की तत्काल दौरा करें मेयर और नगर आयुक्त दोनों लोग तत्काल जल निकासी का प्रबंध करें टूटे हुए रोड और नालियों का निर्माण कराएं आने वाला तीसरी लहर जो बच्चों के लिए बहुत खतरा है उससे पहले अहमदनगर की रोड नाली सही कर दिया जाए| हाजी मुखिया शेख अकबरी जामा मस्जिद नायब सदर ने कहा कि जीना मुहाल हो गया हम अहमद नगर वासियों का 20,000 की आबादी तड़प रही है गंदे पानी से गुजर रही है नगर निगम को दिखता नहीं हमें मुख्यमंत्री के सामने पेश होना होगा अगली बार मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी| मोहम्मद रजी ऑल इंडिया हियुमन राइट्स जिला अध्यक्ष ने कहा गंदगी की वजह से जलभराव की समस्या की वजह से बीमारी फैल रही है अहमद नगर में कोरोना कि तिसरी लहर से पहले अगर जो सही नहीं किया गया स्थिति भयावह हो सकती है| गौतम लाल श्रीवास्तव महासचिव लोकतांत्रिक जनता दल ने कहा कि बहुत दिनों से हम लोग ज्ञापन धरने के माध्यम से नगर निगम को चेता रहे हैं अहमदनगर जलभराव की समस्या का निराकरण करें मगर कोई सुनने वाला नहीं आखिर कुसूर क्या है अहमद नगर वासियों का| मौके पर शाकिर अली सलमानी ,विजय कुमार श्रीवास्तव ,फराज आलम खान ,,आफताब अहमद, रईस अहमद ,हाजी मुखिया शेख ,रईस अहमद शेख, नूर अहमद शेख ,मोहम्मद अनीस अहमद एडवोकेट ,आसिफ मोहम्मद साहिल , इकबाल अली, लड्डन शेख ,वाजिद अली, तौफीक शेख ,अब्दुल मन्नान ,सोनू ,मोहम्मद हदीस, भोला भाई वाजिद अली ,नेहाल ,आसिफ भाई, गोलू आदि  हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी उत्तर प्रदेश गोरखपुर प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित रहा|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *