गोरखपुर—विकासखंड बड़हलगंज के अंतर्गत ग्राम सभा जैतपुर मे राशन डीलर की मनमानी

गोरखपुर

 

संवाददाता- चंद्र प्रकाश मौर्य

गोरखपुर| विकासखंड बड़हलगंज के अंतर्गत ग्राम सभा जैतपुर प्रधान जोगिंदर साहनी ने राशन डीलर के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय जैतपुर में लगभग 60 बच्चे नामांकित हैं जबकि चार महीने में केवल हमें बच्चों को मध्यान भोजन के लिए राशन में 50 किलो केवल चावल मिला है ग्राम सभा में सरकार द्वारा नियुक्त राशन खाद्य वितरण करने के लिए सूर्यनाथ अपनी मनमानी से राशन वितरण करते हैं जिससे ग्राम सभा के लोग पीड़ित रहते हैं जब भी हम ग्राम पंचायत की खुली बैठक करवाते हैं तो डीलर सूर्यनाथ को बुलाते हैं तो वह नहीं आते हैं और कहते हैं कि हम नहीं आएंगे जिसकी जो मर्जी है वह कर ले हमें जनता से कोई लेना-देना नहीं है इसकी शिकायत हम तहसील गोला एसडीएम को लिखित दे चुके हैं फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई गांव की खुलि बैठक में सबसे ज्यादा राशन वितरण को लेकर ग्राम वासियों का शिकायत रहता है जिससे हम बहुत दुखी हैं तथा डीलर साहब अपने फिंगर वितरण मशीन से आधा से अधिक गांव के लोगों का राशन वितरण से दो-चार दिन पहले फिंगर लगवा लेते हैं उसके बाद राशन वितरण करते हैं जबकि यह न्याय उचित नहीं है फिंगर मशीन पर पहले फिंगर लग जाने के कारण कई लोगों को राशन नहीं देते हैं कह देते हैं कि हमने आपको राशन दे दिया है जिसकी शिकायत मुझसे गांव के लोग करते हैं तथा हर तीसरे महीने चीनी अंतोदय कार्ड वालों को बांटना है एक कार्ड धारक को तीन किलो चीनी देना है लेकिन किसी को डेढ़ किलो दो किलो देते हैं तथा गेहूं चावल में भी इनका घटौली जारी रहता है जिससे हम इस पीड़ा से बहुत पीड़ित है प्रधान प्रतिनिधि जोगिंदर|