75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी के नेतृत्व में अमृत यात्रा सम्पन्न

गोरखपुर

संवाददाता- बी.पी. मिश्र, गोरखपुर

 गोरखपुर, 15 अगस्त 2021 समस्त पदाधिकारी एवअतिथि गण द्वारा शास्त्री चौक गोरखपुर में लालबहादुर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं ध्वजारोहण आदि कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा, जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने विशिष्ट अतिथि सुभाष दुबे एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं फिल्म अभिनेता जफर खान आदि का स्वागत किया । ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने बताया कि वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं देशवासियों द्वारा जो स्वाधीनता की क्रांति अट्ठारह सौ सत्तावन से शुरू हुई। अंग्रेजों से देश आजाद कराने की मुहिम शुरू हुई। उसके बाद अनेक भारत के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को 15 अगस्त 1947 को आजाद कराया। यह वीर सपूतों एवं स्वतंत्र सेनानियों की बलिदान की देन है कि देश आज 75वे में स्वतंत्रता दिवस को मन रहा है।आज भारत के कोने कोने पर हर्ष पूर्वक इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया ज रहा है। इस 75वें राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शास्त्री चौक ,गोरखपुर में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति हुई जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपने-अपने राष्ट्रीय गीतों को प्रस्तुत किया ।प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र पांडे ने इस मंच का संचालन किया । ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन ने आजादी के 75वें वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। और बताया कि मैं इस वर्षगांठ के अवसर पर अपने जीवन को प्रथम, राष्ट्र को समर्पित करते हुए सामाजिक समरसता, धर्म निरपेक्षता व अपने कर्तव्यों से अन्तोदय तक लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास करूँगा तथा आप से भी आशा करता हूँ कि आप भी देश के प्रति समर्पित होकर उज्जवल भारत के निर्माण में अपना योगदान करेंगे। इस पर्व में आये सभी अतिथियों को मुख्यतः सर्वश्री बी एन शर्मा,जिला अध्यक्ष मो रज़ी, सुभाष दुबे,शिवेंद्र पाण्डेय, मुरली गुप्ता,वरिष्ठ समाज सेवी ज़फ़र खान,बी डी अंसारी,राजेश पाण्डेय, मो खालिद,इमरान खान,मो अफ़ज़ल ,वसीम खान,वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह,पत्रकार ज़ाकिर अहमद,अफ़रोज़ अहमद,अधिवक्ता इम्तियाज खान,अधिवक्ता सद्दाम अहमद,जोगिंदर साहनी,मोहित,सीटू चौधरी,आरिफ खान, दुबे,अनिल पाण्डेय, अरशद अहमद,वीर सिंह,सुशील अग्रहरि उर्फ बबलू जी,पिंटू कश्यप,राजेन्द्र निषाद,हरीश मिश्रा,मक़सूद आलम,डॉक्टर तबरेज़ अहमद, आदि उपस्थित जनता जनार्दन का मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन ने धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *