वाराणसी, गोरखपुर नेशनल हाइवे के बड़हलगंज दोहरीघाट पुल का एक लेन होली पर फर्राटा भरने को तैयार हो जायेगा। शनिवार की शाम को बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने प्रोजेक्ट मैनेजर आमोद राय के साथ पुल का निरीक्षण किया।
प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि पुल का एक लेन का 95 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, थोड़ा काम बचा है जिसे एक सप्ताह में पूरा कर टेस्टिंग किया जायेगा। सब कुछ ठीक रहा तो होली पर पुल के एक लेन को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा।
बड़हलगंज पटना चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, इस नए पुल के चालू हो जाने से गाड़ियों को मिलेगा सुरक्षित आवागमन और जाम की समस्या से निजात मिलेगी। गोरखपुर की तरफ से वाराणसी, प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, मिर्जापुर आदि शहरों को जाने वाली गाड़ियों को इस पुल के माध्यम से बड़हलगंज व दोहरीघाट में प्रवेश मिलेगा।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभासद वीरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण साहनी, ऋषि कुमार, रामदास मद्धेशिया, सुरेश उमर, कृष्णा गुप्ता, उमेश यादव, संजय मौर्य, हिमांशु गौंड, आजाद अहमद, अरविंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












