संवाददाता- बी.पी. मिश्र, गोरखपुर
75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान सेफ सोसाइटी के द्वारा धर्मशाला चौराहा पर संस्थान “हम है ना” के प्रांगण में रेलवे स्टेशन और स्लम में रहने वाले बच्चों के साथ 15 अगस्त के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ और झंडा रोहण किया गया।
गोरखपुर 15 अगस्त 2021 बच्चो को स्वतंत्रता दिवस और तिरंगे के महत्व को बताया गया कि भारत वासियों के लिए आज का दिन बहुत खास है अपने देश की आज़ादी के लिए महान विभूतियों ने अपने रक्त के एक एक बूंद का बलिदान दे कर भारत माता को गुलामी की सिसकती हुई जंजीरो से मुक्ति दिलायी। अमर शहीदों को सलामी पेश करते है जिन्होंने ने अपने व्यक्तिगत जीवन की परवाह न करते हुए समस्त भारत वासियों को अंग्रेज़ो के अत्याचार से मुक्ति दिलायी। आज उन्ही शहीदों की बलिदान का परिणाम है कि हम सब व्यक्तिगत और अधिकारिक रूप से स्वतंत्र हैं, उन शहीदों को कोटि कोटि नमन है। बच्चो ने अनुशासन को बरकरार रखते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया । कर्यक्रम समाप्ति के बाद सेफ सोसाइटी की तरफ से बच्चो को मिष्ठान, तिरंगा और कोविड को मद्दे नज़र रखते हुए मास्क का वितरण किया गया । संसथान “हम है ना ” की तरफ से चाय, मिष्ठान, बिस्किट और छोले भटूरे का वितरण किया गया साथ साथ मारवाङी मंच रोटरी यूफोरिया के द्वारा भी खाद्यान्न का वितरण हुआ। सेफ सोसाइटी निरन्तर 15 वर्षों से बाल अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य कर रही है जिस का उद्देश्य बच्चो और महिलाओं अधिकारिक रूप से उत्थान करना है। इस खास अवसर पर माननीय कार्यकर्ता ब्रजेश चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव , एज़ाज़ुल खान, सबीहा शाहीन, शर्मिला गुप्ता, जसपाल सिंह, विशाल मिर्गवानी, जय नारायण श्रीवास्तव, सुनीत श्रीवास्तव और मारवाङी मंच रोटरी यूफोरिया की महिला पदाधिकारी मौजूद थीं।