आजादी की 75वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई ऑनलाइन कविता वाचन प्रतियोगिता 

गोरखपुर

संवाददाता- बी.पी. मिश्र, गोरखपुर

गोरखपुर , 15 अगस्त 0121आजादी की 75वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर आज सीआरसी गोरखपुर में ऑनलाइन माध्यम से एक कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीआरसी गोरखपुर के दिव्यांगजन, स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका और बालक इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज, एल एफ एस अकैडमी हरैया, वत्सल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में जहां आयु वर्ग 12-18 में महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा ने प्रथम, महाराणा प्रताप बालक इंटर कॉलेज के छात्र ने द्वितीय तथा महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं आयु वर्ग 4 से 12 में सीआरसी गोरखपुर की अंशिका ने प्रथम, समृद्धि ने द्वितीय तथा वत्सल पब्लिक स्कूल की साक्षी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दिव्यांगजनों के आयु वर्ग 19-25 में आशुतोष सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में हो रहा है। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक, श्री राजेश कुमार, प्रवक्ता, श्री अमित कुमार तथा विशेष शिक्षक श्री नागेंद्र पांडे ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अरविंद पांडे सहित श्री रॉबिन आदि मौजूद रहे। ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *