गोला तहसील सभागार में समाधान दिवस का हुआ आयोजन सम्पन्न

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

62 मामलों में मात्र चार का हुआ निस्तारण

गोलाबाजार, गोरखपुर।
गोला तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील समाधान दिवस अधिकारी एस डी एम गोला रोहित कुमार मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । एस डी एम व तहसीलदार गोला सी एम के वर्चुवल मीटिंग में ब्यस्त होने के कारण सी ओ गोला अजयकुमार सिंह व नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह ,जयप्रकाश राकेश शुक्ला ने समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियो की पीड़ा को बिधिवत सुना और निस्तारण करने का भरपूर प्रयास किया। समाधान दिवस पर फरियादियो की भीड़ कम रही । लोगो के अंदर यह भ्रम था कि आज भी कचहरी में अधिवक्ता हड़ताल पर होंगे । इस समाधान दिवस पर अधिकांश मामले राजस्व व खाद्यान से सम्बंधित रहे।पुलिस बिकास बिद्युत पेंशन आदि के भी मामले आये । समाधान दिवस पर कुल 64 मामले आये ।जिसमे मात्र चार मामलों का निस्तारण हुआ।

इस अवसर पर वी डी ओ गोला सत्यकाम तोमरराजस्व निरीक्षक रमेश पांडेय फूलचंद एस डी ओ राजेश कुमार ,कृष्णकुमार यादव डा सितारा सिंह अनिल कुमार सिंह संजय कुमार अनिल कुमार गुप्ता रणविजय बिंद पवन कुमार एस ओ उरुवा जटाशंकर सिंह एस आई फुलिंदर यादव सहित अन्य विभागों से लोग उपस्थित रहे।