गोला थाना क्षेत्र के ग्राम लगुनहीँ में हुई चोरी का मुकदमा दो दिन बाद भी नही हुआ दर्ज

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

  • चोरों ने सोमवार की रात  घर  में घुस कर किया घर गृहस्ती पर  हाथ साफ
  • गृह स्वामी मुकदमा दर्ज कराने के लिए लगा रहा चक्कर

गोलाबाजार, गोरखपुर 28 अक्टूबर ।

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम लगुनहीँ में बीते सोमवार की रात को  अज्ञात चोरों ने   श्याम सुंदर ओझा के घर का ताला तोड़ कर  एक लाख पचहत्तर हजार नगद और चार चांदी का सिक्का चुरा ले गये। मौके पर पहुची गोला पुलिस घटना ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।गृह स्वामी सन्तोष ओझा ने लिखित तहरीर गोला थाने पर मंगलवार को दे दिया । गोला पुलिस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी चोरों का पता लगाना तो  कोसो दूर रहा लेकिन घटना का मुकदमा भी दर्ज नही गोला थाने पर हो पाया। इस पुलिसिया कार्यवाही की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।

प्राप्त बिबरण के अनुसार लगुनही गांव निवासी श्याम सुन्दर ओझा और उनके छोटे भाई डा संतोष ओझा गोरखपुर स्थिति भगत चौराहे पर मकान बना कर रहते हैं।और वहीं पर साई सेनेटरी वेयर की दूकान चलाते है। और डा संतोष ओझा बुद्ध बिहार पार्ट सी में कलस चिकित्सालय के नाम से अस्पताल चलाते हैं। । इनकी माता  कभी कभार घर पर आती जाती रहती हैं। मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे डा संतोष ओझा अपनी माँ के साथ घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जा कर देखा तो घर में पड़े बाक्स अटैची खुले पड़े है और सामान सारा बिखरा पड़ा है। यह देख डा संतोष हत्प्रभ रह गये। और इसकी सुचना थाने पर दिया। डा संतोष की माता जी ने बताया कि घर में गल्ला बेच कर एक लाख पचहत्तर हजार रुपये रक्खी थी और हमारी सास का दिया चार चांदी का सिक्का था जिसे चोर चूरा ले गये। बाकी सामान वही बिखेर दिएं है। घटना की सूचना पर हल्का एस आई अजयकुमार घटना स्थल पर पहुचे ।घटना स्थल का निरीक्षण भी किये।गृह स्वामी ने लिखित तहरीर थाने पर दिया लेकिन दो दिन बाद भी मुकदमा दर्ज न होने पर थाने का चक्कर लगा रहा है।

सनद रहे कि गोला थाना क्षेत्र में बीते कुछ माह से चोरियों का सिलसिला जारी है। जो रुकने का नाम नही ले रहा है। अभी बीते माह में चिलवां गांव में भी इसी तरह एक परिवार दिल्ली रहता था। जिसे चोरों ने अपना निशाना बनाया था। ।गौरतलब बात यह है कि नवागत प्रभारी निरीक्षक के के  राणा मंगलवार को ही  गोला कोतवाली का कार्यभार संभाला है। जब इस प्रकरण को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी अरुण कुमार सिंह  की सज्ञान में दिया गया तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *