एसएसपी ने दुर्गा पूजा शांति सद्भावना समिति के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश गोरखपुर देवरिया प्रतापगढ़ बलरामपुर बलिया

 

बैठक में एडीएम एसडीएम क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व सद्भावना समिति के सदस्य गण रहे सम्मिलित

परंपरागत स्थानों पर बैठाई जाएंगी दुर्गा प्रतिमाएं

निर्धारित स्थानों पर ही विसर्जन की जाएंगी प्रतिमाए

पूर्व निर्धारित रूटों से होकर ही गुजरेगी प्रतिमाएं किसी नई रूट से नहीं जाएंगी प्रतिमाएं

 

गोरखपुर। आगामी त्यौहार रामलीला, दुर्गा पूजा व दशहरा दीपावली छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एनेक्सी सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कि जनपद में किसी भी कार्य के लिए खोदी गई सड़क को 26 सितंबर तक हर हाल में ठीक कर लें। विसर्जन के दौरान जिले में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की मोबाइल टीम तैनात की जाए। साथ ही त्यौहारों पर निर्बाध बिजली और सीएचसी व पीएचसी खोले रखने के निर्देश दिए गए हैं।

एनेक्सी सभागार में एसएसपी/ एडीएम सिटी /एडीएम प्रशासन सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी ने कार्यदायी विभागों के अधिकारियों और दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया । एसएसपी व एडीएम सिटी ने कहा कि संबंधित मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी शान्ति बनाये रखने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का पूर्व से ही भ्रमण कर लें, ताकि किसी भी स्थान पर यदि किसी प्रकार का तनाव अथवा अन्य कोई विवाद हो, तो उसको चिन्हित कर पर्व के पूर्व ही समाधान कराएं व आवश्यकतानुसार विधि सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार के अवसर पर कोई नई परंपरा किसी भी दशा में न कायम होने पाये। समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सभी लाइनों का निरीक्षण कराकर विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराते हुए निर्वाध रूप से उक्त त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी सभी विसर्जन स्थलों पर मेडिकल कैम्प स्थापित करायेंगे तथा सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त एम्बुलेंस की व्यवस्था रखेंगे। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सीएचसी, पीएचसी दुगार्पूजा व दशहरा के अवसर पर खुले रहेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि रामलीला, दुगार्पूजा व दशहरा पर्व दीपावली छठ के दौरान शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग टीम बनाकर पूजा स्थलों/प्रतिमा विसर्जन का सभी मार्गों का निरीक्षण कराकर पेड़ की डालों की कटाई-छंटाई ससमय सुनिश्चित करायेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा अपर एसडीएम सदर पवन कुमार एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसडीएम गोला रोहित मौर्य एसडीएम खजनी सिद्धार्थ पाठक एसडीएम बांसगांव कुंवर सचिन सिंह एसडीएम चौरीचौरा शिवम सिंह एसडीएम सहजनवा सुरेश राय क्षेत्राधिकारी केंट श्यामदेव क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अंजनी पांडेय क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बांसगांव प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी गोला जगत राम व समस्त थाना प्रभारी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य गण व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *