स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों का होता है बौद्धिक व मानसिक विकास : केके राणा

गोरखपुर

स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों का होता है बौद्धिक व मानसिक विकास : केके राणा

पं जवाहरलाल नेहरू शिक्षण संस्थान पर चल रहा है भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ समापन

चित्र परिचय- स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए कैंप का अवलोकन करते इंस्पेक्टर केके राणा व अन्य

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

गोला बाजारगोरखपुर 2 दिसम्बर।  गोला उपनगर के देवकली गोपालपुर गांव में स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू शिक्षण संस्थान स्कूल पर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्थान गोरखपुर के द्वारा चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का  समापन गुरुवार को समपन्न हुआ।इससमापन अवसर बतौर मुख्य अतिथि गोला कोतवाली के  इंस्पेक्टर केके राणा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात इंस्पेक्टर श्री राणा ने कहा कि हमारे जीवन के लिए शिक्षा अहम कड़ी होती है।इसी कड़ी में स्काउट गाइड की शिक्षा भी जरूरी है। आगे कहा स्काउट गाइडिंग के माध्यम से छात्र छात्राओं के बौद्धिक मानसिक शारीरिक विकास होता है और यह जीवन जीने की कला सिखाता है साथ ही स्काउट गाइड विषम परिस्थितियों में मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर श्री राणा व अतिथि गणों ने  छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कक्षा 10 की छात्रा रोशनी मौर्या ने नारी सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किया जिसको सुनकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।स्काउट गाइड के प्रशिक्षक राजू मौर्य बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग के नीति नियम उद्देश्य कैंप बनाना रस्सी आदि की जानकारी विस्तार से दिया।स्कूल के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथिगणों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर सहायक अध्यापक संजय दुबे संजय मिश्रा पंकज रतन धर्मेंद्र चौधरी प्रेमलता मिश्रा नीलम आंचल मद्धेशिया कुमारी शालू गुप्ता सिंपी कन्नौजिया शालिनी मिश्रा इंद्रबली दुबे सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *