संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर, दिलेजाकपुर वार्ड में सरकारी योजनाओं में पंजीकरण करने हेतु कैंप लगाया गया। लगभग 40 लोगों का ई श्रम और लेबर कार्ड में पंजीकरण हुआ है। संस्थान गोरखपुर शहर के सभी वार्ड्स में पंजीकरण कैंप लगाकर लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ेगी।
सेफ सोसाइटी सामाजिक विकास संगठन है जो बाल अधिकार, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवम आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्थानगोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, लखनऊ एवम अन्य जिलों में कार्यरत है । संस्थान ने 524 बच्चों का पुन: एकीकरण उनके परिवारों से किया है। बच्चों को गतिविधि के माध्यम से नॉन फॉर्मल एजुकेशन देकर उन्हें फॉर्मल स्कूलिंग के लिए तैयार करती है। आर्ट बेस्ड प्रोसेस से बच्चों के मनोवैज्ञानिक ट्रॉमा को दूर कर रही है और सेफ्टी नेट के माध्यम से भूले भटके बच्चों को पुनः उनके परिवारों से जोड़ रही है। सड़क एवम स्लम में रह रहे 57 परिवारों को आजीविका सहयोग दिया है।संस्थान ने 7 जिलों के बाल कल्याण समिति एवम जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड मेंबर्स की क्षमता वर्धन कार्यकर्म आयोजित करती है।आप भी सेफ सोसाइटी के साथ जुड़कर पंजीकरण कैंप के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में अपनी भूमिका दे सकते है। इस कैंप में संस्थान के साबीहाशाहीन, अंशिका ओझा, निशांत गोस्वामी एवं डूडा से हरिकेश चंद उपस्थित थे ।