चोरी की एक अदद मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

 

गोरखपुर  | श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के क्रम में अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ महोदय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह की देखरेख में आमजनमानस की सूचना पर दिनांक 08/9/2021 को समय 19.05 बजे अभियुक्त 1.गोलू चौहान पुत्र परदेशी चौहान निवासी राप्तीनगर फेज-1 थाना चिलुआताल जनपद गोऱखपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी की एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल बरामद हुई । अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
गोलू चौहान पुत्र परदेशी चौहान निवासी राप्तीनगर फेज1 थाना चिलुआताल जनपद गोऱखपुर

पंजीकृत मुकदमा
मु0अ0सं0 393/21 धारा 379/411 भादवि0

बरामदगीः-
एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल VIVO रंग सफेद चोरी की

आपराधिक इतिहास गोलू चौहान पुत्र परदेशी चौहान
1-मु0अ0सं0 – 50/2021 धारा – 8/20 NDPS ACT. थाना चिलुआताल गोरखपुर
2- मु0अ0सं0 393/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *