अमेठी ,जनपद में सात दिसंबर तक चलने वाले एमडीए (मास ड्रग एडमिनस्ट्रेशन) कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ताकत झोंक दी है जिस के क्रम में जनपद में अब तक निर्धारित लक्ष्य 18लाख 43 हजार 651 के सापेक्ष लगभग 70% लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा चुकी है, दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग निर्धारित तिथि तक लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कर रहा है,
इस संबंध में जनपद के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ राम प्रसाद ने बताया कि
जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष 11 लाख 72 हजार 531 लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई, उन्होंने बताया कि सोमवार , मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को दो वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों एवं व्यक्तियों को आशा आंगनवाड़ी की मौजूदगी में 1723 टीमें घर घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिला रही हैं, उन्होंने बताया कि जनपद स्थित सीएससी
फुर्सतगंज में अब तक सबसे अधिक 132 माइक्रो फैलेरिक स्लाइड के माध्यम से मरीज मिले है, इसके अलावा जनपद के ग्राम जमुआरि में 15 व तेतारपुर में 25 लक्षण युक्त मरीज मिले है,
सीएचसी मुसाफिरखाना प्रभारी डॉ आलोक मिश्रा ने बताया कि ग्राम जामुआरी खास के 1227 लोगो को घर घर जाकर आशा एवं स्वास्थ्य विभाग के लोग फाइलेरिया की दवा खिला रहे हैं, इसके अलावा मिले रोगियों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है,
ग्राम की आशा अनीता मौर्य की पहल भी काफी कारगर साबित हो रही है जिनके नेक पहल पर लोग दवा खा रहे है
जमूआरी निवासी सुमन ने बताया कि आशा दीदी द्वारा मुझे फाइलेरिया की दवा खिलाई गई,इस रोग से बचने के लिए सभी लोग दवा जरुर खाए, ग्राम निवासी राम शंकर प्रजापति ने बताया कि मेरे परिवार के सभी लोगो ने दवा खाई है, इससे कोई परेशानी नहीं होती हैं, जमुंआरी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने बताया कि टीम के लोगो द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई, किसी बच्चे को कोई दिक्कत नही है,
