चौकी प्रभारी कौड़ीराम एस. आई. राजकपूर द्वारा दलित नाबालिक लड़कों को बर्बरता पूर्वक पीटा गया!!
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र शाखा कौड़ीराम पर निकासी के लिए
गए साहिल, नीरज, और सौरभ सर्वर की समस्या के कारण बैंक कर्मचारी के सुझाव पर बैंक के बाहर प्रतीक्षा करने लगे!
इतने में बैंक समीप पहुंचे चौकी प्रभारी कौड़ीराम ने युवाओं से कार्य पूछकर मारना पिटना शुरू कर दिया, ग्राहक सेवा केंद्र में कर्मी अपने रिश्तेदार से बात कराने का भी जिक्र किया, मगर वर्दी के गुरुर में दरोगा जी ने उन लड़कों की एक ना सुनी!
फिर नजदीकी चौकी ले जाकर अपने बेल्ट से नाबालिक लड़कों की पिटाई किए जबकि तीनों में से दो लड़के अपने ननिहाल में ब्रम्हभोज में मलौली गांव में उपस्थित हुए थे!!