*ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी*
बीएसएनएल पाईप कनेक्शन से पानी का पाईप डैमेज
पिपराईच – गोरखपुर । पिपराईच कस्बे मे स्थित लोगो के घरों में सरकारी पानी ना मिलने से लोग परेशान है। बताते चले कि पिपराईच कस्बे में कल से ही पानी का सप्लाई बाधित चल रहा था। इसको लेकर आज नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा पाईप लीकेज को सही किया जा रहा है। जिससे लोगों की समस्या जल्द समाप्त हो सके। वहीं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारीयों द्वारा मौके पर पहुँचकर जायजा लिया गया। साथ मे सफाई इंचार्ज जाहिद अली तथा राजकुमार मौजूद रहे।