मानसिक जन जागरूकता शिविर 15 फरवरी को
हरेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ गोरखपुर
गोरखपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीराम में 15 फरवरी को विशाल मानसिक जन जागरूकता शिविर एवम ओ0पी0डी0 का आयोजन किया गया है जिसमें जिले से चिकित्सक एवम परामर्शदाता आयेंगे । यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है । इसके लक्षण प्रमुख लक्षण हैं नींद न आना या देर से आना । उदास या मायूस रहना । चिंता , घबराहट, उलझन आदि रहना । किसी कार्य में मन न लगना । आत्म हत्या का विचार आना । उल्टा सीधा बोलना, गाली गलौज करना । गुस्सा बहुत अधिक आना । भूत प्रेत , देवी देवता आदि की छाया का भ्रम होना । वेहोशी के दौरे आना । किसी प्रकार का नशा करना । वेवजह शक से ग्रसित रहना । सर दर्द या भारीपन बना रहना । बुद्धि का कम विकास होना । आवश्यकता से अधिक सफाई अथवा एक ही कार्य बार बार करना । ऊपरी शक्ति का प्रभाव व झाड़ फूंक कराना । इस प्रकार के लक्षणों से कोई भी व्यक्ति ग्रसित रहता हैं तो इस शिविर में आकर उचित सलाह एवम इलाज ले सकता है ।