ब्यूरो प्रमुख : एन. अंसारी, गोरखपुर
गोला बाजार गोरखपुर 3 अक्टूबर। गोला उप नगर पंचायत वॉर्ड न 6 स्थित निर्माणधीन मकान में काम करते समय रविवार को पास से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक का नाम मनोज सोनकर उम्र 34 साल पुत्र सुधीराम वॉर्ड न 4 के निवासी है मृतक के 5 भाईयों में सबसे छोटा है मृतक के 5 बच्ची है। सूत्रों से पता चला की छत की शटरिंग लगाते समय अचानक लोहे की छड़ हाइटेंशन बिजली तार से छू गयी। इससे तेज धमाका हुआ। मनोज सोनकर को जोरदार करंट लगा और वो नीचे आ गिरा। आनन फानन लोग उन्हें हॉस्पिटल ले गए जिससे रास्ते जाते वक्त उसकी मौत हो गयी।