जानकारी के मुताबिक
रामगढ़ताल इलाके के एक मोहल्ले में दंपती रहते हैं। पति का कहना है कि पास में ही रहने वाला बादल गुप्ता नहाते समय उनकी पत्नी का वीडियो धोखे से बना लिया। उसने सबसे पहले पत्नी के पास ही वीडियो भेजा। पत्नी ने वीडियो वायरल करने से मना किया तो वह धमकी देने लगा।
लोकलाज में महिला ने पति को इसकी जानकारी नहीं दी, लेकिन इसी बीच आरोपी बादल गुप्ता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। पति ने खुद फेसबुक पर पत्नी का वीडियो देखा तो पूछताछ करने लगा। इसके बाद पत्नी से पूछताछ में पूरा मामला सामने आने पर पति थाने पहुंच गया। पति ने रामगढ़ताल थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच जांच कर रही है।