दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का डीजे ने किया गया उद्घाटन

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

 

गोरखपुर। नालसा व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का न्यू कमेटी हॉल में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर तेज प्रताप सिंह जयप्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर जय प्रकाश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर देवेंद्र कुमार सहित जनपद के समस्त न्यायाधीशगण की उपस्थिति में मां सरस्वती को माल्यार्पण व पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर विधवत उद्घाटन किया गया।

जिसमे चेक बाउंस बैंक रिकवरी आपराधिक शमनीय वाद वैवाहिक वाद मोटर एक्सीडेंट क्लेम किरायेदारी उत्तराधिकार ऑनलाइन वाहन चालान समेत कई मामले शामिल रहे। आज फैमिली के तीनों कोर्टो में 53 बिछड़े परिवारों को एक साथ मिलाया गया जो राजी खुशी अपने पति के साथ पत्नियां घर गई जिला जज ने अपने पतियों के साथ जाने वाली पत्नियों को सम्मान स्वरूप भेंट भी दिया और कहा कि आप लोग अपने-अपने पतियों के साथ राजी खुशी के साथ रहे जिन से वैवाहिक जीवन का आनंद उठा सकें छोटे-मोटे वाद विवाद में फंसकर अपने परिवार को तहस-नहस होने से बचाएं आज के लोक अदालत में पिछली बार के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आपसी समझौते के तहत मुकदमों का निस्तारण किया गया प्रमुख रूप से सत्या नन्द उपाध्याय एडीजे फास्ट गिरीश कुमार पांडेय अध्यक्ष लोक अदालत देवेंद्र सिंह प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय भगवती प्रसाद मोटर दुर्घटना अधिवक्ता संघ अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय मौजूद रहे। कार्यकम का संचालन राहुल सिंह एसीजीएम प्रथम ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *