ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
गोला बाजार – गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भरसी बुजुर्ग में पंचायत भवन बनने के लिए राजस्व अभिलेख में दर्ज नव डिसमिल जमीन के प्रकरण पर शनिवार को तहसीलदार गोला केशव प्रसाद के नेतृत्व में राजस्व टीम पुलिस बल के साथ पहुचकर सीमांकन कर निशान देही लगा दिया ।जिससे ग्राम सभा मे पंचायत भवन बनना सुनिश्चित हो गया है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार शासन का एक आदेश जारी हुआ कि जिस ग्राम पंचायत में पंचायत भवन नही बनेगा उस गांव के विकास के लिए शासन से धन नही जारी होंगे ।इसी क्रम के ग्राम सभा भरसी बुजुर्ग में सरकारी अभिलेख में नव डिसमिल जमीन पंचायत भवन के नाम से सुरक्षित था।लेकिन बगल के चकदार काली सुरेंद्र व जयचंद उसमें अड़ंगा डाल रहे थे ।जिसका आवेदन तहसील दिवस से लेकर थाना दिवस पर पड़ा था ।आज शनिवार को तहसीलदार गोला केशव प्रसाद ने राजस्व निरीक्षक गोला बी डी त्रिपाठी हल्का लेखपाल लक्ष्मीकांत ओमप्रकाश संजय तिवारी आदि के टीम व पुलिस बल के साथ भरसी बुजुर्ग गाँव मे पहुच कर पंचायत भवन के लिए सुरक्षित जमीन का सीमांकनकर बिबाद का निस्तारण करा दिया ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राममिलन विश्वकर्मा, पूर्वप्रधान पारस नाथ मिश्रा सहित गाँव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।