होकर टेंपो पोल से टकराई, कई घायल, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश गोरखपुर बस्ती वाराणसी संत कबीर नगर

होकर टेंपो पोल से टकराई, कई घायल, दो की हालत गंभीर

नाबालिक लङका चला रहा था टेम्पो

खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत पावर हाउस के बगल में नाबालिक चालक अनियंत्रित होकर पोल से टकराई ।टकराने के बजह से आवाज इतना जोरदार हुआ अगल-बगल के लोग बिजली फाल्ट समझ कर मौके पर दौड़े पर टैंपू लड़ादेख सारे यात्रियों को बाहर निकाले जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दे ऑटो टेंपो नम्बर UP53ET0923 चालक संदीप शर्मा पुत्र पशुराम शर्मा , 42 पट्टी बांसगांव का बांसगांव से उनवल की तरफ आ रहा था पावर हाउस उनवल के आगे अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गया जिसमे शिल्पी पुत्री सतीस बेलदार, पांडे तिघरा बाबू ,

विशाल पुत्र विश्वकर्मा, कनराई

दुलारी पुत्र पराग देवरार,

राधिका पुत्री रामजतन बुजुर्ग भीटी,

तनु पुत्री दयानंद सिंह, ढढौना,

सुमित्रा 70 वर्ष टेकवार बुरी तरह घायल हो गये, जिसमे 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *