अमेठी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने पर “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” व “लाल बहादुर शास्त्री” की फोटो पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सलामी दी गई तथा महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के लिए, सर्व धर्म सद्भाव, आदर्श जीवन को अपनाने, राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करने, एकता व अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने की शपथ दिलाई गयी । इस अवसर पर समस्त कार्यालयों एवं थानों के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।